नई दिल्ली – पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ दिया और पाकिस्तान के अंदर कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके कारण दोनों देशों के बीच सैन्य झड़प हुई। भारत ने मिसाइलों से कई पाकिस्तानी एयरबेस भी नष्ट कर दिए। जबकि अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो चुका है, लेकिन एक सवाल इन दिनों कई लोगों के मन में है, यदि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान के किसी परमाणु प्रतिष्ठान पर गिर जाती तो क्या होता?
ऐसे ही नहीं होता परमाणु विस्फोट
अगर कोई सुपरसोनिक मिसाइल परमाणु हथियार बंकर पर गिर भी जाए तो भी उससे परमाणु विस्फोटनहीं हो सकता। परमाणु हथियारों के संचालन के लिए अत्यधिक सटीक इलेक्ट्रॉनिक कोड, विशेष कमांड सिस्टम और सुरक्षा इंटरलॉकिंग प्रणालियों के बहुस्तरीय संयोजन की आवश्यकता होती है। इन्हें विस्फोट या मिसाइल हमले से नष्ट नहीं किया जा सकता। हालांकि, इससे बहुत नुकसान हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो विकिरण रिसाव और पर्यावरण प्रदूषण का बड़ा खतरा हो सकता है।
यदि कोई मिसाइल बंकर के भीतर तक प्रवेश कर जाए और परमाणु हथियारों के भंडार तक पहुंच जाए, तो स्थिति ‘डर्टी बम’ बन सकती है। संरचनात्मक क्षति और रिसाव का खतरा बढ़ जाता है। क्षेत्र में विकिरण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिसका वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जो बहुत लंबे समय तक बना रहेगा।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/158-people-died-due-to-poisonous-liquor-in-six-years-people-lost-their-eyesight/

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप