नई दिल्ली, 30 मई : चीन द्वारा पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ जे-20 विमान दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। चीन द्वारा पाकिस्तान को इन लड़ाकू विमानों की आपूर्ति भारत के लिए सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है। भारत का रक्षा मंत्रालय भी देश में ‘पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ’ लड़ाकू विमानों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसके तहत मंत्रालय ने विभिन्न कंपनियों से प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
अमेरिका, रूस और चीन के पास तकनीक
यह तकनीक अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन के पास ही उपलब्ध थी, और इसका स्वदेशी विकास भारतीय वायु सेना की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट’ के मॉडल को मंजूरी दे दी है, और इस परियोजना की जिम्मेदारी एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी को सौंपी गई है, जो निजी कंपनियों के साथ मिलकर कार्य करेग
2035 तक 5वीं पीढ़ी के 120 फाइटर्स की डिलीवरी
माना जा रहा है कि 2035 तक ये विमान बनने शुरू हो जाएंगे और शुरुआत में 120 विमानों की डिलीवरी की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट देश की क्षमता का इस्तेमाल करके स्टेल्थ लड़ाकू जेट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे भारत एयरोस्पेस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर बनाने वाली भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक सरकारी कंपनी है, जो पहले ‘तेजस’ बना चुकी है। अब पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू जेट की जिम्मेदारी एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी को दी गई है।
पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में क्या खास?
पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की सबसे बड़ी खासियत ‘स्टेल्थ टेक्नोलॉजी’ है। यह विमान को रडार से पकडऩे में मुश्किल बनाती है। इससे विमान का पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन विमानों में हथियार प्रणालियों, स्पीड और सुपरसोनिक उड़ान बेहतर होती हैं। इनमें स्टेल्थ, सुपरक्रूज और डिजिटल तकनीक होती है। इनमें रडार से बचने की क्षमता होती है, जिससे इन्हें दुश्मन आसानी से नहीं देख सकता। यह सिंगल सीट और डबल इंजन वाला पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान होगा।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/devotees-saluted-the-miracle-that-happened-at-siddha-hanuman-temple/

More Stories
बजट 2026: 1 फरवरी को पेश होगा या बदलेगी तारीख?
भारत की GDP में 2026 में 7.4% की वृद्धि की उम्मीद
दिग्गज धावक जिनसन जॉनसन ने एथलेटिक्स से लिया संन्यास