पणजी,6 जून. दक्षिण गोवा में तीन लोगों से व्हेल एम्बरग्रीस बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया, “गुरुवार को सांगुएम गांव में एक कार को रोका गया और उसमें से 5.75 किलोग्राम मोम जैसा पदार्थ जब्त किया गया।” इस पदार्थ का इस्तेमाल इत्र उद्योग में किया जाता है।
भारत में एम्बरग्रीस के व्यापार पर प्रतिबंध
दरअसल, यह मोमी पदार्थ व्हेल का एम्बरग्रीस है, जो उसकी आंतों में बनता है। यह पदार्थ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची II के तहत संरक्षित है।
भारत में इस एम्बरग्रीस का व्यापार करना या इसे रखना अवैध है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्हेल की उल्टी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये हो सकती है।
आरोपियों की पहचान का खुलासा करते हुए एलआईसी ने कहा कि दो की पहचान गोवा निवासी साईनाथ शेठ और रत्नकांत करापुरकर के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग निवासी योगेश रेडकर के रूप में हुई है।
यह भी देखें :बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को पकड़ा

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप