गाजीपुर, 9 जून : सोनम और राजा रघुवंशी के मामले में नया मोड़ आया है, जो पिछले 16 दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था। पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। दोनों ने हाल ही में मेघालय में हनीमून मनाने के लिए यात्रा की थी, जहां शिलांग से वे गायब हो गए थे। राजा रघुवंशी की लाश मिलने की सूचना भी मिली है।
डीजीपी ने पति की हत्या में पत्नी सोनम शामिल
मेघालय के डीजीपी के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर का सहारा लिया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है।
हनीमून के दौरान शिलांग में मेघालय की पहाडिय़ों में राजा रघुवंशी की लाश मिली थी, जिसके बाद से उनकी पत्नी सोनम लापता थीं। इस रहस्यमयी केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे थे। लेकिन एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को नई जानकारी दी थी। इसके बाद से ही पुलिस इस दिशा में आगे बढ़़ी।
सुपारी किलर से करवाई राजा की हत्या
मेघालय के डीजीपी के हवाले से कहा जा रहा है कि सुपारी किलर के जरिए सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवाई थी। हालांकि, सोनम के परिजनों का कहना है कि मेघालय पुलिस गलत दावे कर रही है। इंदौर पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की थी।
गाजीपुर ढाबे पर मिली सोनम
काशी चाय जायका नामका यह ढाबा एनएच 31 पर स्थित है। इलाके का नाम है आकुशपुर। ढाबे के मालिक साहिल यादव हैं। जब उनसे इस पूरे मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया, यह रात 1 बजे की बात है। वह दुकान पर आई और रोते हुई बोली कि घर पर कॉल करना है। उसके बाद हमने अपना मोबाइल दिया। उसने घर पर कॉल किया। हमने उससे कहा कि आप वहां पर जाकर बैठ जाइए। पुलिस को कॉल किया, पुलिस आई और उसे ले गई।

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है