October 6, 2025

माली में तीन भारतीयों के अगवा होने पर विदेश मंत्रालय रिहाई के लिए सतर्क

माली में तीन भारतीयों के अगवा होने पर...

नई दिल्ली, 3 जुलाई : भारत ने माली में अपने तीन नागरिकों के अपहरण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। माली में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। विदेश मंत्रालय (एम.ई1ए.) ने जानकारी दी है कि ये भारतीय नागरिक डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे, जहां 1 जुलाई को एक आतंकवादी हमले के दौरान उन्हें बंधक बना लिया गया। इस घटना के बाद, भारत ने माली सरकार से अपील की है कि वे इन नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

माली में एक जुलाई को कुछ हथियारबंद लोगों ने एक फैक्ट्री पर हमला किया। उन्होंने तीन भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया। अभी तक किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, अल-कायदा से जुड़े जे.एन.आई.एम. ने उसी दिन माली में कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।

किडनैप भारतीयों की रिहाई पर जोर

एम.ई.ए. ने बताया कि बामाको में भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजमेंट के साथ लगातार संपर्क में है। दूतावास किडनैप हुए लोगों के परिवारों से भी बात कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार इस हमले की कड़ी निंदा करती है। हम माली सरकार से मांग करते हैं कि वह किडनैप हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित और जल्दी छुड़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए।

यह भी देखें : फिर मुश्किल में अनिल अंबानी, बैंक द्वारा लोन अकाउंट में ‘फ्राड’ का आरोप