November 20, 2025

दिवाली पर सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त मिलेगा सिलेंडर; आएंगे पैसे

दिवाली पर सरकार का बड़ा तोहफा...

लखनऊ, 3 अक्तूबर : दिवाली पर गरीबों को मुफ्त सिलेंडर का सरकारी तोहफा मिलने से लखनऊ के 2,50,000 से ज़्यादा ग्राहकों को फायदा होगा। अक्टूबर में सिलेंडर बुक करने पर पूरी सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लखनऊ के जिला पूर्ति अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लखनऊ में करीब 2,50,000 उज्ज्वला कनेक्शन हैं। उज्ज्वला लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।

अब जबकि सरकार ने दिवाली पर मुफ़्त सिलेंडर देने की घोषणा की है, तो इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। अक्टूबर में सिलेंडर खरीदने वाले हर उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। पहली बार गैस भरने पर कोई शुल्क नहीं लगता, बल्कि सरकार सब्सिडी देती है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी साल में अधिकतम 12 सिलेंडरों पर ही लागू होती है।

इन लोगों को नहीं मिलेगा उज्ज्वला का लाभ

जिनके परिवार के सदस्य आयकर देते हों। साथ ही, केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत व्यक्ति या पेंशनभोगी। जिनकी आय या वेतन दस हज़ार रुपये प्रति माह से अधिक हो। चार पहिया वाहन वाले परिवार। 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि वाले किसान। यदि परिवार के पास पहले से ही एलपीजी कनेक्शन हो। साथ ही, ऐसे धनी परिवार जिन्हें सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना में गरीब की श्रेणी में नहीं रखा गया हो।