January 17, 2026

‘धुरंधर’ के खौफ के बीच ‘राहु-केतु’ को मिला अमिताभ बच्चन का समर्थन

‘धुरंधर’ के खौफ के बीच ‘राहु-केतु’ को...

नई दिल्ली, 17 जनवरी : इन दिनों रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में आईं दो बड़ी फिल्में ‘21’ और ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं। अब इसी बीच ‘फुकरे’ के लेखक द्वारा लिखी गई पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु-केतु’ बॉक्स ऑफिस की दौड़ में उतर चुकी है।

बिना फ्रेंचाइज़ी और बड़े सितारों के भी टक्कर देने को तैयार

‘राहु-केतु’ न तो किसी हिट फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है और न ही इसमें कोई सुपरस्टार है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘धुरंधर’ को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार नजर आ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का समर्थन, जिसने फिल्म को खास पहचान दिला दी है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ट्रेलर

आज के दौर में किसी भी फिल्म के लिए प्रमोशन बेहद अहम माना जाता है। भले ही ‘राहु-केतु’ का प्रचार ‘फुकरे’ जितना व्यापक न रहा हो, लेकिन अमिताभ बच्चन का साथ मिलना फिल्म के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बिग बी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु-केतु’ का ट्रेलर शेयर किया, जिसके बाद फिल्म चर्चा में आ गई।

पुलकित सम्राट ने जताया आभार

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के बाद पुलकित सम्राट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे साझा करते हुए लिखा, “आपका आशीर्वाद हमारे लिए दुनिया के मायने रखता है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सर।” वहीं, ज़ी स्टूडियोज़ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आपके इस खास इशारे के लिए धन्यवाद, सर। ‘राहु-केतु’ सिनेमा की राह बदलने के लिए आ रहे हैं।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि अमिताभ बच्चन के इस समर्थन का असर बॉक्स ऑफिस पर कितना दिखाई देता है और क्या ‘राहु-केतु’ वाकई ‘धुरंधर’ के सामने कोई बड़ा उलटफेर कर पाएगी।

यह भी देखें : पाकिस्तान में हड़कंप, रोंगटे खड़े कर देगा ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर