July 7, 2025

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कायराना हमला, सख्त कार्रवाई हो : ओवैसी

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला...

नई दिल्ली, 23 अप्रैल : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। ओवैसी ने अपने बयान में कहा, ‘हम पहलगाम में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं।’ हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जिनके प्रियजन इस आतंकवादी हमले में मारे गए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में दो विदेशी नागरिकों और एक खुफिया ब्यूरो (आईबी) अधिकारी सहित 28 लोग मारे गए।

हमला उरी और पुलवामा से अधिक निंदनीय

ओवैसी ने कहा कि यह हमला उरी और पुलवामा से भी ज्यादा निंदनीय है, क्योंकि इस बार आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा यह एक ‘नरसंहार’ है जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस बार आतंकवादियों ने किसी सैन्य काफिले को नहीं, बल्कि आम पर्यटकों और नागरिकों को निशाना बनाया है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।

यह भी देखें : http://Attack on tourists in Pahalgam is a cowardly attack, strict action should be taken: Owaisi