October 5, 2025

उत्तराखंड के चमोली में आधी रात को बादल फटने से गांव में तबाही मच गई

उत्तराखंड के चमोली में आधी रात को बादल फटने...

देहरादून, 23 अगस्त : राज्य में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। शुक्रवार आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। मलबे में एक युवती के दबे होने की भी सूचना है। तहसील मुख्यालय थराली बाजार केदारबाग, राडीबगड़, चेपडान में भारी नुकसान की सूचना है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी है।

मलबे में दबने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए

मलबे में दबने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के दौरान देर रात करीब एक बजे थराली कस्बे में बादल फटने की घटना हुई। इससे पानी और मलबा तेज बहाव में आकर नगर के कई आवासीय भवनों में घुस गया। सड़कें तालाब बन गईं। एसडीएम थराली का आवास और तहसील परिसर भी मलबे से भर गया। तहसील परिसर में खड़े कुछ वाहन मलबे में दब गए।

पूरे इलाके में दहशत

वहीं, शहर के पास सगवाड़ा गांव में एक छोटी बच्ची मलबे में दब गई। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर भागे। ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के घर में 10 से 12 फीट मलबा भर गया है। एसडीएम आवास की दीवार भी टूट गई है। थराली बाजार से 20 से 40 मीटर पहले कई दुकानें बह गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार ‘वोट चोरी’ पर एक शब्द भी नहीं कहा: राहुल