December 1, 2025

दिल्ली ब्लास्ट : NIA ने आतंकी उमर का साथी शोएब फरीदाबाद से गिरफ्तार किया

दिल्ली ब्लास्ट : NIA ने आतंकी उमर का...

नई दिल्ली, 26 नवम्बर : राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए कार बम विस्फोट के सिलसिले में फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब इस मामले का सातवाँ आरोपी है। एनआईए की जाँच में खुलासा हुआ है कि उसने विस्फोट से ठीक पहले आतंकवादी उमर-उन-नबी को पनाह दी थी और उसे ज़रूरी मदद भी पहुँचाई थी।

इस विस्फोट में कई लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे। इससे पहले, एनआईए ने कार बम विस्फोट के मुख्य आरोपी उमर के छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। शोएब की गिरफ्तारी जाँच में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शोएब ने पूरी गारंटी ली थी

सूत्रों से पता चला है कि शोएब ने आतंकी उमर का सामान इधर-उधर पहुँचाने में उसकी मदद की थी। उसने ही नूंह में अपनी साली अफसाना के घर में उमर के लिए कमरा किराए पर लिया था और पूरी गारंटी ली थी। 10 नवंबर को दिल्ली में हुए ब्लास्ट से पहले उमर नूंह के घर में 10 दिन रुका था। ब्लास्ट वाले दिन वह नूंह से दिल्ली गया था। अब एनआईए उसे यूनिवर्सिटी और नूंह भी ले जाएगी।

यह भी देखें : ‘मां काली सपने आई, बोला मुझे मरियम के वेश में सजाओ…’ फिर पुजारी गिरफ्तार