हुशियारपुर, 17 जनवरी : मुक्तसर साहिब में माघी और टुट्टी गांडी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों से संबंधित चल रही जांच को लेकर किए गए दावों को राजा नाभ कमल साहिब ट्रस्ट मजारां नौआबाद की डेरा कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिरे से खारिज कर दिया है।
यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के जिला प्रधान गुरनाम सिंह सिंगड़ीवाला ने एक प्रेस नोट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संगत को संबोधित करते हुए दावा किया था कि 169 श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप बंग्यां लागे स्थित एक डेरा से बरामद हुए हैं, लेकिन डेरा कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इन दावों की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है।
सिख संगतों की भावनाओं को गहरी ठेस
सिंगड़ीवाला ने कहा कि 328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के खुरद-बुर्द होने से सिख संगतों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर सच्चाई को संगतों के सामने लाने की जोरदार मांग की।
झूठे प्रसंग फैलाने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राजनीतिक और निजी लाभ के लिए इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर भ्रामक और झूठे बयान दिए हैं। सिंगड़ीवाला ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले में सिख संगतों से माफी नहीं मांगती, तो उन्हें सिख समुदाय के तीव्र रोष का सामना करना पड़ेगा।
यह भी देखें : अकाल तख़्त साहिब को चुनौती देने की औकात नहीं- सीएम भगवंत सिंह मान

More Stories
संगरूर की युवती की कनाडा में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शिरोमणि कमेटी का आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला
अकाल तख़्त साहिब को चुनौती देने की औकात नहीं- सीएम भगवंत सिंह मान