October 6, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा पाकिस्तान के पीछे भारत पर वार कर रहा चीन

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा पाकिस्तान...

नई दिल्ली, 27 मई : पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान से अपना बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय हवाई हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। एक जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइने जितुंग को दिए इंटरव्यू में जयशंकर ने चीन की पोल खोल दी है।

जयशंकर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत-पाकिस्तान तनाव में चीन की भी भूमिका है। इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास जो भी हथियार हैं, वे चीन के हैं। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं।

पाकिस्तान को कह कर मारा

इस बीच, जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहली जानकारी पाकिस्तान को इसके शुरू होने के आधे घंटे बाद (जब ऑपरेशन समाप्त हुआ) दी गई थी। विदेश मंत्री ने सोमवार को आयोजित विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी।

एकता का संदेश

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि कार्रवाई शुरू होने से पहले सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस पर भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी बहस हुई। जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर इस बैठक की जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। ऑपरेशन सिंदूर और सभी प्रकार के आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता नीति पर चर्चा की गई। इस समय हमें एकजुट होकर संदेश देने की जरूरत है।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/frances-reluctance-now-india-will-buy-su-57-from-old-friend-russia/