चंडीगढ, 23 अप्रैल : कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक सवाल हर भारतीय के दिल में है की आखिर कब यह आतंकवाद से छुटकारा मिलेगा? समय समय पर आतंकियों द्वारा हमले किए जाते हैं जिस में सेना के जवानों समेत अन्य आम लोगों को जान गंवानी पड़ती है।
सवाल उठता है कि क्या अब समय आ गया कश्मीर की अनसुलझी समस्या को सुलझा लेने का पूर्ण रूप से कश्मीर को भारत के साथ जोड़ लेने का? क्योंकि जब तक यह समस्या हल नहीं होगी इस तरह की घटनाओं पर काबू पाना मुश्किल होगा। इसलिए देश की मोदी सरकार को अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाना चाहिए और समस्या को जड़ से ही समाप्त कर देना चाहिए।
इजराइल की तरह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध
भारत को भी इजराइल की तरह तरह आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध छेडऩे की जरूरत है ताकि इन कायर आतंकियों को घुटनों पर लाया जाए। लगभग तीन साल पहले हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुस कर आम लोगों का कत्लेआम किया था, जिस के बाद इजराइल ने इन आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि वे दोबारा खड़े नहीं हो पाएंगे। इजराइल ने गाजा में छिपे इन आतंकियों को घुस कर मारा और यह युद्ध अब तक जारी है जो निर्णायक मोड़ पर है। कुछ ऐसा ही भारत को भी करने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान की पनाह लेने वाले आतंकी कायराना हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/complete-kashmir-bandh-after-35-years-in-protest-against-terrorist-incident/

More Stories
बर्मिंघम नहीं उतर सका विमान, फ्यूल इमरजेंसी में एयर इंडिया फ्लाइट लंदन डायवर्ट
ईडी की रेड पर दिल्ली से बंगाल तक हंगामा, कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई टली
रशियन तेल की आढ़ में भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकता है ट्रंप