पटना, 26 अक्तूबर : राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर राज्य में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (भारत) सत्ता में आता है तो बिहार के पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर दिए जाएंगे और साथ ही उनके लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पेंशन की भी घोषणा की।
पंचायती राज व्यवस्था में प्रशासन के तीन स्तर होते हैं – ज़िला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत। इनके मुखिया ‘मुखिया’ (ग्राम पंचायत), ‘प्रमुख’ (पंचायत समिति) और ‘अधिवक्ता’ (ज़िला परिषद) कहलाते हैं। यादव ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, “अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो हम राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) वितरकों की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम राज्य के नाइयों, कुम्हारों और बढ़ई को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे।’’ 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी देखें : आंध्र प्रदेश के कुरनूल हादसे के बाद तेलंगाना में बस पलटी, 20 लोग घायल

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है