December 13, 2025

सर्दियों में हीटर का करते हैं इस्तेमाल तो इन गलतियों से न रहें अनजान, नहीं तो..

सर्दियों में हीटर का करते हैं इस्तेमाल तो...

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर : शुक्रवार की सुबह कोटवाली क्षेत्र के मिझोना गांव में ठंड से बचने के लिए हीटर चलाने के कारण हुई एक दुखद दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। परधुन बाजार स्थित अपनी दुकान में ठंड से बचने के लिए हीटर चलाना एक दुकानदार के लिए इतना महंगा साबित हुआ कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय दुकानदार कुंवर सिंह पंचाल ने कुछ समय पहले अपनी दुकान खोली थी। ठंड के कारण वे गर्म होने के लिए हीटर के पास बैठ गए। हीटर से निकली चिंगारी से दुकान का सारा सामान आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और धुआं जंगल की आग की तरह फैल गया। कुंवर सिंह ने आग बुझाने और सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन घने धुएं के कारण वे बेहोश होकर गिर पड़े।

आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। परिवार तुरंत बेहोश कुंवर सिंह को केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में सन्नाटा छा गया। मां विट्टन देवी, पत्नी उमा और बेटे भुवनेश और वैभव बेहद दुखी थे और रोने लगे।

यह भी देखें : पुत्री ने पुत्र के कर्तव्य का निर्वाह किया, पिता की चिता को अग्नि दी