January 21, 2026

भारत–न्यूज़ीलैंड पहला टी-20: सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी सभी की निगाहें

भारत–न्यूज़ीलैंड पहला टी-20...

नागपुर, 21 जनवरी : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत बुधवार से हो रही है। विश्व कप से तीन हफ्ते पहले यह सीरीज़ भारत के लिए खिताब बचाने की तैयारी की आख़िरी रिहर्सल मानी जा रही है। इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा चर्चा कप्तान सूर्यकुमार यादव की होगी, जो अपनी लय दोबारा हासिल करना चाहेंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने 25 में से 18 मैच जीते हैं, लेकिन पिछले साल 19 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ़ 218 रन निकले, जो टीम के लिए चिंता का कारण है।

उत्साह में न्यूज़ीलैंड टीम

न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में टेस्ट और वनडे सीरीज़ जीतने के बाद काफ़ी आत्मविश्वास में है। डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी उसकी बल्लेबाज़ी को मज़बूती देते हैं। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी बड़ी राहत साबित हो सकती है। इसके साथ ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी टीम से जुड़ गए हैं, जिनके 7 से 15 ओवर के बीच के स्पेल मैच का रुख़ पलटने की क्षमता रखते हैं।

सूर्यकुमार के लिए बेहद अहम सीरीज़

तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण तीसरे और चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच मुकाबला है। अय्यर स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ मज़बूत माने जाते हैं, जबकि ईशान किशन तेज़ गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। टीम प्रबंधन किसे मौका देता है, यह देखना दिलचस्प होगा। कुल मिलाकर यह सीरीज़ सूर्यकुमार यादव के लिए व्यक्तिगत और टीम—दोनों ही लिहाज़ से बेहद अहम है। पहला टी-20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7 बजे शुरू होगा।