November 20, 2025

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के आतंकियों के ठिकाने तबाह

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के...

नई दिल्ली, 24 अगस्त : सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के ज़बरवान इलाके की पहाड़ियों में दाचीगाम के ऊपरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह एक पुराना आतंकी ठिकाना था। जानकारी के अनुसार, 50 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन, एसओजी की क्यूआरटी की एक टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस बीच, श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में मत्स्य फार्म के ऊपर वाले इलाके में उक्त आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ। यह ठिकाना उस जगह पर मिला, जहां कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव चलाया था। आतंकी कमांडर सुलेमान शाह अपने साथियों के साथ यहीं ठहरा हुआ था। पहलगाम हमले के लिए ज़िम्मेदार सुलेमान शाह और अन्य आतंकी मुठभेड़ में मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, ठिकाने से बर्तन, कंबल, जैकेट, गर्म पानी की बोतलें और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है।

यह भी देखें : कौन हैं ट्रंप के विश्वासपात्र सर्जियो गोर, जिन्हें भारत भेजा गया?