यरुशलम, 17 जून : इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष पांचवें दिन भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इजरायल ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ऐसे में इजरायल ने तेहरान में रहने वाले तीन लाख लोगों को इलाका छोडऩे को कहा है। इजरायल ने मध्य तेहरान में रहने वाले तीन लाख लोगों को घर छोडक़र सुरक्षित जगहों पर जाने का निर्देश दिया है। इजरायली सेना ने गाजा और लेबनान पर हमला करने से पहले भी ऐसी ही चेतावनी जारी की थी। माना जा रहा है कि इजरायल मध्य तेहरान में कुछ जगहों को निशाना बनाने वाला है।
तीन लाख नागरिकों को तुरन्त तेहरान छोडऩे की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान के लोगों को तेहरान को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया साइट पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें तेहरान को तुरंत खाली करने का आह्वान किया गया। ट्रंप ने लिखा, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता, इसलिए सभी को तेहरान को तुरंत खाली कर देना चाहिए।
जी-7 सम्मेलन छोड़ कर लौटे ट्रम्प
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के पोस्ट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कहा कि वह कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले वापस लौट रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि इजरायल के हमलों के कारण ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई साल पीछे चला गया है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरानी सरकार इस समय बहुत कमजोर स्थिति में है।
ऐसे में ईरान में भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है। इजरायल के हमलों से ईरान बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ईरानी सरकार ने युद्ध विराम के लिए प्रयास भी तेज कर दिए हैं। ईरान ने अरब देशों से अमेरिका से बात करने और युद्ध विराम के लिए इजरायल पर दबाव बनाने का आग्रह किया है।
यह भी देखें : मिडिल ईस्ट में लड़ाई हमारी जेब पर पड़ेगी भारी, आसमान छुएगी महंगाई!

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका