बटाला, 27 जून : बटाला के कादियां रोड पर वीरवार रात को हुई फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के साथ कार में सवार एक महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल हरजीत कौर को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां वीरवार रात उसकी मौत हो गई। मृतक हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
सी.सी.टी.वी. में कैद हुई घटना
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मृतक युवक जग्गू भगवानपुरिया का रिश्तेदार भी है। घटना के समय मृतक हरजीत कौर और करणबीर सिंह स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कादियां रोड पर खड़े थे। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कार सवार बदमाशों पर सरेआम फायरिंग की और फरार हो गए। बटाला पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मृतक हरजीत कौर और करणबीर सिंह के बीच संबंधों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
इन गैंगस्टारों ने ले जिम्मेदारी
हरजीत कौर और करणबीर सिंह का पोस्टमार्टम शुक्रवार को पुलिस की निगरानी में करवाया जाएगा। इस बीच गैंगस्टर डोनी बाल बिल्ला मंगा प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस गोलीकांड की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि करण जग्गू भगवानपुरिया का सारा काम संभालता था और जग्गू के फरार साथियों और हथियारों को भी संभालता था। हमने करण वीर को मारकर अपने भाई गोरे बरियार का बदला ले लिया है। उक्त गैंगस्टर ने कहा कि आज हमने उसे कानूनी तौर पर मारा है और अगर हमारा कोई भाई अवैध तरीके से मारा जाता है तो हम उसका भी बदला लेकर रहेंगे।
More Stories
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा
मुख्यमंत्री का आह्वान: शिक्षकों को निभानी होगी अग्रणी भूमिका
कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज