पठानकोट, 29 अक्तूबर : माता आशापूर्णी मंदिर समिति ने पिछले दिनों रामलीला मैदान में एक जागरण का आयोजन किया था, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल ने माता के गुणगान के साथ ‘अल्ला हू, अल्लाह हू’ गीत गाया था। इस पर स्थानीय हिंदू संगठन भड़क गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आखिरकार जागरण समिति ने माफी मांगकर हिंदू संगठनों से अपनी जान बचाई।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज
शिव सेना हिंदू के चेयरमैन रवि शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर एक में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें माता आशापूर्णी मंदिर कमेटी और गायक कंवर ग्रेवाल को पक्ष बनाया गया। थाना डिवीजन नंबर एक प्रभारी मंदीप सलगोत्रा ने मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और मंदिर कमेटी द्वारा लिखित माफीनामा देने के बाद मामला सुलझ गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा ने बताया कि गायक ग्रेवाल द्वारा जगराते में ‘अल्लाह हू, अल्लाह हू’ गाने पर विभिन्न धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जताई थी। हम अपनी ओर से माफी मांगते हैं और पठानकोट के धार्मिक व सामाजिक संगठनों को बताना चाहते हैं कि हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए था, जिससे शहर का माहौल खराब हो या सनातन धर्म को ठेस पहुंचे।
इस अवसर पर शिव सेना लायंस के प्रदेश अध्यक्ष बिन्नी वर्मा, समाजसेवी व हिंदू नेता ठाकुर प्रवीण मन्हास, समाजसेवी सतीश महेंद्रू, संजय महाजन, धर्मपाल आदि मौजूद थे।
यह भी देखें : बिहार में महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, जनता के लिए वादों की झड़ी

More Stories
हाईड्रोलिकट्रिक प्राजैक्ट की सुरंग में लोको रेल हादसा, 60 जख्मी
नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, सात यात्रियों की दुखद मौत
हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फबारी की संभावना है