नई दिल्ली, 26 जुलाई : आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच की तैयारी की जा रही है। पिछली सरकार ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया था। जानकारी के अनुसार, इनमें से करीब 32 हजार कैमरे खराब पाए गए हैं। 15 हजार से ज्यादा कैमरे अभी तक नहीं लग पाए हैं। वर्ष 2018-19 में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया था। सीसीटीवी कैमरे दो चरणों में लगाए गए थे।
पहले चरण के लिए 427 करोड़ रुपये और दूसरे चरण के लिए 220 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया था। यह काम वर्ष 2020 में पूरा होना था। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगाए गए थे। बाकी कैमरे दूसरे चरण में लगाए जाने थे। यह पूरा मामला दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है, जिससे आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस जांच से सच्चाई सामने आएगी, जिससे लोगों में विश्वास बना रहेगा।
यह भी देखें : पुराने वाहनों पर सी.एम. रेखा गुप्ता ने कहा, ‘इन्हें बंदकर देना समाधान नहीं’
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक