November 21, 2025

हर बार की तरह इस बार भी देश के प्रमुख शहरों में इंदौर सबसे खूबसूरत शहर

हर बार की तरह इस बार भी देश के प्रमुख...

इंदौर, 10 सितम्बर : देश के 10 लाख से ज़्यादा आबादी वाले बड़े शहरों में इंदौर ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब इंदौर न सिर्फ़ देश का सबसे स्वच्छ शहर है, बल्कि सबसे साफ़ हवा वाला शहर भी बन गया है। इसके साथ ही, आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए पहली बार हुई प्रतियोगिता में इंदौर ने सर्वश्रेष्ठ आर्द्रभूमि शहर का खिताब भी जीता है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में जबलपुर दूसरे, आगरा और सूरत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। 2024 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में सूरत पहले, जबलपुर दूसरे और आगरा तीसरे स्थान पर रहा, जबकि इंदौर छठे स्थान पर रहा।

इंदौर की हवा सबसे स्वच्छ

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत देश के 130 शहरों के लिए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए। इसमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले 48 शहरों ने हिस्सा लिया। तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में कुल 42 शहरों ने हिस्सा लिया, जिसमें अमरावती पहले, मुरादाबाद दूसरे और झांसी व अलवर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं, तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में 40 शहरों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। इसमें देवास पहले, परवाणू दूसरे और अंगुल तीसरे स्थान पर रहा। इन शहरों की रैंकिंग वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों और उनके नतीजों के आधार पर की गई। इस बार मंत्रालय ने रामसर साइट में शामिल देश के करीब 91 वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए भी पहली बार रैंकिंग जारी की है, जिसमें इंदौर को पहला और उदयपुर को दूसरा स्थान मिला।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 जारी करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण से शहरों की गुणवत्ता में भारी सुधार हुआ है। देश के 25 शहरों ने अपनी गुणवत्ता में 40 प्रतिशत तक सुधार किया है। इस अवसर पर उन्होंने शीर्ष तीन शहरों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें : एन.डी.ए. के सी.पी. राधाकृष्णन देश के 15वें उप राष्ट्रपति चुने गए