December 23, 2025

शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर 250 करोड़ लेने का आरोप

शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे...

रायपुर, 23 दिसम्बर : छत्तीसगढ़ के बहु-करोड़ रुपये के शराब घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा (ACB/EOW) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के खिलाफ अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। जांच एजेंसी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि चैतन्य बघेल को इस कथित शराब घोटाले से अपने हिस्से के रूप में 200 से 250 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

3,800 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट

करीब 3,800 पन्नों की इस चार्जशीट के अनुसार, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान आबकारी विभाग में चल रहे वसूली रैकेट को संचालित करने और उसे संरक्षण देने में चैतन्य बघेल की केंद्रीय भूमिका बताई गई है। जांच एजेंसी का कहना है कि यह घोटाला 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। आरोप है कि चैतन्य बघेल ने अपने सहयोगियों और विभिन्न कारोबारी फर्मों के माध्यम से इस धनराशि को बैंकिंग चैनलों से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया।

3,000 करोड़ से अधिक का घोटाला

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे की जांच जारी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी देखें : भारत में बांग्लादेश हाई कमीशन ने वीज़ा सेवाएं कीं निलंबित