कनाडा, 29 नवम्बर : कनाडा के डेल्टा सिटी में रह रही नजदीकी ऐतिहासिक गांव गुज्जरवाल की विवाहिता मनदीप कौर ग्रेवाल को उसके कनाडा में ही रहने वाले जीजा ने जिंदा जला दिया। मनदीप कौर ग्रेवाल की हत्या के संबंध में उसके पिता जगदेव सिंह कनाडा व माता जसविंदर कौर निवासी गुज्जरवाल ने बताया कि उनकी बेटी मनदीप कौर ग्रेवाल की शादी 11 मार्च 2025 को सिधवां बेट के नजदीक गांव लोधीवाल के अनमोल जीत सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह के साथ हुई थी।
जगदेव सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को उन्हें सूचना मिली कि लड़की का एक्सीडेंट हो गया है, जिस दौरान उसकी मौत हो गई। मनदीप कौर के अंतिम संस्कार व अंतिम संस्कार वाली शाम 6 नवंबर को कनाडा पुलिस ने मनदीप कौर के कनाडा में रहने वाले जीजा गुरजोत सिंह खैरा को गिरफ्तार कर लिया। मनदीप कौर की हत्या की घटना से गांव गुज्जरवाल में शोक की लहर है। पिता जगदेव सिंह गुज्जरवाल ने कहा कि कनाडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जीजा गुरजोत सिंह खैरा ने किन कारणों से उसकी हत्या की। यह जांच का विषय है। मनदीप कौर ग्रेवाल का भाई भी कनाडा में ही है।

More Stories
कनाडा सरकार की यात्रा एडवाइजरी, 20 देशों में यात्रा न करने की दी सलाह
मेलबर्न में पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवर पर टारगेट अटैक, हालत गंभीर
पाकिस्तानी पंजाब में भारतीय सिख महिला गिरफ्तार, सरकारी शरण गृह भेजी गई