लंबी (मुक्तसर), 30 मई : बीती रात जिले के गांव सिंघेवाला, थाना किल्लियांवाली के अंतर्गत स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो जाने की सूचना मिली है। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि लगभग 25 मजदूर घायल हो गए हैं। मरने वाले मजदूरों में से चार अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पटाखों की पैकिंग के दौरान हादसा
मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुए इस धमाके में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक, एक तरफ फैक्ट्री में पटाखों की पैकिंग हो रही थी, वहीं दूसरी ओर पटाखे बनाने का काम चल रहा था, और कुछ मजदूर सो रहे थे। इसी दौरान पटाखों में आग लगने से हुआ जोरदार धमाका, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।
हादसे की जांच जारी
पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जा रही है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। डीसी अभिजीत कपलीश ने बताया कि जिस फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई, उसे प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का उपचार और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/devotees-saluted-the-miracle-that-happened-at-siddha-hanuman-temple/

More Stories
श्री हरिमंदर साहिब में विरासती घड़ी,125 साल बाद फिर गूंजेगी टिक-टिक
FCI के जीएम पद पर यूटी कैडर IAS की नियुक्ति पर भगवंत मान ने जताई नाराज़गी
गैंगस्टरों से त्रस्त पंजाब के व्यापारी निजी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर