October 6, 2025

अमेरिका के इस फैसले से हिल जाएगा नेपाल, TPS दर्जा समाप्त

अमेरिका के इस फैसले से हिल जाएगा...

काठमांडू, 8 जून : अमेरिका ने नेपाल को 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दिया गया अस्थायी सुरक्षित दर्जा (TPS) समाप्त कर दिया है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दी गई है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस साल 24 जून को TPS की अवधि समाप्त होने के बाद इसे नेपाल के लिए आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

‘हिमालयन टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी गृह सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि लाभार्थियों को अवधि खत्म होने के बाद 5 अगस्त तक यानी 60 दिन की मोहलत दी जाएगी। उन देशों के प्रवासियों को 18 महीनों के लिए अमेरिका में रहने की अनुमति देता है जहां की सामाजिक या प्राकृतिक परिस्थितियाँ सुरक्षित वापसी के लिए अनुकूल नहीं होतीं। यह दर्जा किसी अन्य वैध कानूनी स्थिति के बिना भी अमेरिका में रहकर काम करने की सुविधा देता है।

भूकंप पीडि़तों के लिए थी टी.पी.एस. सुविधा

नेपाल को पहली बार 24 जून, 2015 को 18 महीनों के लिए TPS प्रदान किया गया था, जब एक विनाशकारी भूकंप ने जीवन स्तर को गंभीर रूप से परंतु अस्थायी रूप से प्रभावित किया था। इसके बाद 26 अक्टूबर, 2016 को इस दर्जे को और 18 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था और तब से इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार करीब 12,700 नेपाली नागरिकों को यह दर्जा प्राप्त था, जिनमें से 5,500 से अधिक लोग अब अमेरिका के स्थायी निवासी बन चुके हैं। लेकिन TPS की अवधि समाप्त होने के कारण 7,000 से अधिक नेपाली नागरिकों को अब अमेरिका छोड़कर वापस नेपाल लौटना पड़ सकता है।

यह भी देखें : राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसलों के विरोध में लॉस एंजेलिस में भडक़ी हिंसा, फौज तैनात!