लुधियाना, 10 जनवरी : लुधियाना और आसपास के इलाकों में फायरिंग की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। बीते दो दिनों से लगातार फिरौती मांगने से जुड़े मामलों में शहर में गोलियां चलने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ताज़ा मामला मुल्लांपुर के नजदीक बद्दोवाल इलाके से सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने बद्दोवाल क्षेत्र में स्थित ‘रॉयल लिमो’ नामक कार शोरूम के सामने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग के दौरान शोरूम में खड़ी लग्ज़री गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा है।
हमलावर मौके से फरार, पर्चियां छोड़कर गए
जानकारी के अनुसार फायरिंग करने के तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते समय वे गैंगस्टर पवन शौकीन और मुहब्बत रंधावा के नाम लिखी हुई पर्चियां मौके पर फेंक गए, जिससे मामले को फिरौती और गैंगस्टर धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुल्लांपुर दाखा थाना पुलिस की टीमें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लग्ज़री कारों को देखकर दी गई धमकी!
उल्लेखनीय है कि रॉयल लिमोज़िन शोरूम में रेंज रोवर, मर्सिडीज़ जैसी महंगी लग्ज़री कारें किराए पर दी जाती हैं। पुलिस का मानना है कि शोरूम में मौजूद महंगी गाड़ियों को देखकर ही हमलावरों ने डर और धमकी देने के इरादे से फायरिंग की है।
ITBP कैंप के पास वारदात, सुरक्षा पर सवाल
घटना स्थल के नजदीक ही लुधियाना–फिरोज़पुर मेन रोड पर आईटीबीपी का कैंप भी स्थित है। इसके बावजूद इस तरह की वारदात सामने आना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी देखें : सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी

More Stories
शराब के नाके पर बैरियर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत
सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी
मुख्यमंत्री भगवंत मान को रेलवे इतिहास की जानकारी नहीं : रवनीत बिट्टू