फाजिल्का, 16 अप्रैल : फाजिल्का जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत जिले भर में कई स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में नाके लगाकर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है। वहीं बिना कागजात के घूम रहे लोगों के वाहनों का भी चालान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिले को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
फाजिल्का के डीएसपी हेडक्वार्टर लवदीप सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी फिरोजपुर रेंज और एसएसपी फाजिल्का के आदेशानुसार जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके चलते फाजिल्का जिले के अंतर्गत फाजिल्का, जलालाबाद और अबोहर के इलाकों को सील कर दिया गया है और कई स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि शहर में करीब 10 से 12 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। आने-जाने वाले वाहनों को जहां भी जा रहा है, रोककर उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज इस विशेष अभियान के दौरान करीब 1000 पुलिस जवान व अधिकारी फील्ड में हैं तथा कारों व अन्य वाहनों को रोककर जांच की जा रही है।
अब तक 300 से अधिक वाहनों की जांच
बताया जा रहा है कि अब तक 300 से अधिक वाहनों की जांच की जा चुकी है। जबकि कई वाहनों का चालान भी किया गया है। डीएसपी ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा करना है।

More Stories
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
2000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का क्लर्क विजीलैंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा
पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नई लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन