पथानामथिट्टा (केरल), 22 अक्तूबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सबरीमाला ले जा रहा हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह प्रमधाम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नए बने हेलीपैड पर उतरते समय एक गड्ढे में फंस गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल के दौरे पर हैं। दरअसल, प्रमधाम स्टेडियम का वह हेलीपैड, जहाँ उनका हेलीकॉप्टर उतरा था, ज़मीन में थोड़ा धँस गया था।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना होने के बाद दिखाई गई तस्वीरों और वीडियो में कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान हेलीकॉप्टर के पहिये कंक्रीट पर पड़ने के बाद बने छोटे-छोटे छेदों को धक्का देकर निकालते नजर आए।
यह भी देखें : कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत पर रंगनाथन को कोई अफसोस नहीं
More Stories
अगर हिम्मत है तो…’ खामेनेई ने ‘नो किंग’ विरोध पर ट्रंप का फिर मजाक उड़ाया
मथुरा रेल हादसा: मालगाड़ी के पलटे 12 डिब्बे 13 घंटे में ट्रैक से हटाए गए
कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत पर रंगनाथन को कोई अफसोस नहीं