चंडीगढ़, 19 जनवरी : आम आदमी पार्टी (आप) के श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जिम्मेदार भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंग ने आरोप लगाया कि फर्जी और एडिट की गई वीडियो के जरिए जानबूझकर सिख समुदाय की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई।
फोरेंसिक जांच में वीडियो फर्जी साबित
मलविंदर कंग ने कहा कि पंजाब और दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरीज (FSL) की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि संबंधित वीडियो पूरी तरह फर्जी थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का झूठा आरोप लगाने के लिए वीडियो को जानबूझकर एडिट किया गया था। वैज्ञानिक रिपोर्ट में साफ है कि आतिशी ने ऐसे कोई शब्द नहीं कहे।
सिख भावनाओं को हथियार बनाने का आरोप
कंग ने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की खतरनाक साजिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फर्जी वीडियो भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा फैलाया गया, जिसका मकसद सिख धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक लाभ उठाना था। उन्होंने कहा, “यह कोई गलती या गलतफहमी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी धोखाधड़ी है, जो सीधे सिख धर्म और उसके मूल्यों पर हमला करती है।”
पीएम से कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की मांग
प्रधानमंत्री से सीधी अपील करते हुए कंग ने कहा कि ऐसे मामलों में चुप्पी या लापरवाही को सहमति के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने मांग की कि कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिसमें उन्हें सभी पदों से हटाना और उनके कृत्यों की सार्वजनिक निंदा शामिल हो। कंग ने कहा कि इससे स्पष्ट संदेश जाएगा कि गुरुओं की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और राजनीति धर्म से ऊपर नहीं है।
यह भी देखें : जत्थेदार गड़गज्ज का आदेश पर मनवीर सिंह यूके पर लगाई गई रोक हटाई गई

More Stories
आवारा कुत्तों की देखभाल के लिए पंजाब की पहली डॉग सैंक्चुअरी शुरू
बॉर्डर पर बे-रोकटोक खेती का रास्ता होगा साफ : सीएम भगवंत मान
आयात पर निर्भरता घटाने की दिशा में बड़ा कदम, पंजाब में पोटाश खोज को मिलेगी रफ्तार