भोपाल, 22 अक्तूबर : मध्य प्रदेश में ज़हरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 24 बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु की दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छिंदवाड़ा ज़िले के परासिया स्थित प्रथम श्रेणी न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान, रंगनाथन ने अदालत परिसर में मौजूद लोगों की तरफ़ हाथ हिलाकर धूर्त मुस्कान बिखेरी, जिससे ऐसा लग रहा था कि उन्हें मासूम बच्चों की मौत का कोई अफ़सोस नहीं है। उनके इस व्यवहार से स्थानीय लोग और बच्चों के शोकाकुल परिवार नाराज़ हो गए।
पेशी के बाद रंगनाथन को जिला जेल भेज दिया
कोर्ट में पेशी के बाद रंगनाथन को जिला जेल भेज दिया गया, जहां उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखा। गौरतलब है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से छिंदवाड़ा-पांढुर्ना के 22 और बैतूल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन बच्चे गंभीर हालत में नागपुर में भर्ती हैं। इसी मामले में एसआईटी ने रंगनाथन को गिरफ्तार कर 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। तमिलनाडु स्थित उसकी कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।
इस मामले में कंपनी के केमिकल एनालिस्ट के. माहेश्वरी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर दोनों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में सभी दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया जाएगा
मध्य प्रदेश में दवा निर्माण इकाइयों का सख्त निरीक्षण करने का फैसला किया गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य औषधि प्रशासन विभाग की एक संयुक्त टीम दवा कंपनियों की लाइसेंस शर्तों के पालन और गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी। गौरतलब है कि सीडीएससीओ ने कुछ निर्माण इकाइयों का स्व-निरीक्षण किया था, जिसमें श्रीसन फार्मा में 364 खामियां पाई गई थीं।
राज्य में कुल 225 दवा निर्माण इकाइयां हैं और यह पहली बार है कि इनका संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव ने सीडीएससीओ को पत्र भेजकर नवंबर से निरीक्षण की संभावना जताई है। यह प्रयोग अन्य राज्यों में भी किया जा सकता है।
यह भी देखें : PM Kisan Yojana Update: इस दिन मिल सकती है 21वीं किस्त
More Stories
अक्टूबर में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
40,000 सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा किसान, घंटों चली गिनती और फिर…
पंजाब की आप सरकार किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रही है