January 19, 2026

ए.आर. रहमान के विवादित बयान पर परेश रावल बोले ‘आप हमारा गौरव हैं’

ए.आर. रहमान के विवादित बयान पर...

नई दिल्ली, 19 जनवरी : गायक और संगीतकार ए.आर. रहमान हाल ही में दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना के बाद रहमान ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए माफी मांगी। अब इस पूरे मामले पर दिग्गज अभिनेता परेश रावल की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिन्होंने ए.आर. रहमान का खुलकर समर्थन किया है।

दरअसल, एक हालिया इंटरव्यू में ए.आर. रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर सांप्रदायिक पक्षपात (Communal Biasness) का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सांप्रदायिक कारणों की वजह से उन्हें काम कम मिलने लगा है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और कई फिल्मी हस्तियों ने भी उनकी टिप्पणी पर नाराजगी जताई।

माफी मांगने के बाद सामने आई परेश रावल की प्रतिक्रिया

विवाद बढ़ता देख ए.आर. रहमान ने एक वीडियो के जरिए माफी मांगी। इसी वीडियो को अभिनेता परेश रावल ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर री-शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं सर। आप हमारा गौरव हैं।” परेश रावल ने दिल वाला इमोजी लगाकर रहमान के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है।

वीडियो में ए.आर. रहमान ने क्या कहा?

ए.आर. रहमान ने माफी मांगते हुए कहा, “प्रिय दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए संस्कृतियों को जोड़ने, उन्हें मनाने और उनका सम्मान करने का माध्यम रहा है। भारत मेरी प्रेरणा, मेरा शिक्षक और मेरा घर है। कभी-कभी मेरे इरादों को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना और उनकी सेवा करना रहा है। मैं कभी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता।”

वर्क फ्रंट पर परेश रावल

अगर परेश रावल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह दर्शकों की पसंदीदा फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आने वाले हैं। इस तरह, ए.आर. रहमान के विवाद के बीच परेश रावल का समर्थन उनके लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।