सीकर, 15 जनवरी : राजस्थान के सीकर जिले में एक ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार की सात महिलाओं की मौत हो गई। चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बीती शाम करीब 4 बजे जयपुर–बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास हुआ। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जिससे उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने शवों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया।
मृतकों में मां, बेटी, बहू और देवरानी शामिल
कार में सवार सभी लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। मृतकों में मां, बेटी, बहू और देवरानी शामिल हैं। डीएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया कि फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में एक मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

More Stories
भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित हो रही प्रमुख अर्थव्यवस्था : प्रधानमंत्री
6 हजार करोड़ के प्राजैक्ट से दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी देने का प्लान
‘जुबीन गर्ग की हत्या नहीं हुई, सिंगापुर पुलिस का अदालत में बयान