November 20, 2025

दामाद की घेरकर की पिटाई, सात ससुरालियों पर केस दर्ज

दामाद की घेरकर की पिटाई...

फिरोजपुर, 15 अप्रैल : कैंट थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति को घेरकर पीटने वाले राजस्थान निवासी उसके ससुर व 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना आर्मी ब्रिज के पास घटी। पीडि़त विपलदीप सिंह निवासी गढ़साना, राजस्थान हालाबाद बेदी कालोनी ने पुलिस को बयान देकर बताया कि सोमवार को वह अपनी कार में सवार होकर फाजिल्का से फिरोजपुर की तरफ आ रहा था।

दामाद को गाड़ी में उठा ले गए ससुर जी

जब वह के.वी. स्कूल के पास सेना के पुल पर था, तो दो कारों में उसका पीछा कर रहे लोगों ने वाहन के सामने आकर उसे रोक लिया। एक गाड़ी में उसके ससुर चरणजीत सिंह निवासी अनूपगढ़, उसका साला राम सिंह निवासी विजयनगर, स्वर्णजीत सिंह निवासी गंगानगर जिला, तथा गणेश सिंह निवासी जलालाबाद सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में उसके तीन अज्ञात साथी सवार थे।

सभी ने उसे घेर लिया, चरणजीत सिंह चिल्लाया, ‘उसे मेरी बेटी पर अत्याचार करने का मजा चखाओ’, जिसके बाद सभी ने उसे पीटकर घायल कर दिया। कैंट थाने के ए. एस.आई. सलविंदर सिंह के अनुसार शिकायत के आधार पर सातों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी देखें :https://bharatdes.com/heavy-rain-in-punjab-for-next-48-hours-great-prediction-of-mawmum/