संगरूर, 17 जनवरी : पिछले वर्ष अक्टूबर माह में संगरूर की एक युवती की कनाडा में हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के साफ इनकार करने पर उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और कनाडा से भारत फरार हो गया।
एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि स्थानीय प्रेम बस्ती निवासी इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दो बेटियां गुरसिमरन कौर और अमनप्रीत कौर कनाडा में रहती थीं। अमनप्रीत कौर टोरंटो के ईस्ट यॉर्क इलाके में किराये के मकान में रहकर एक अस्पताल में निजी सहायक वर्कर के तौर पर काम कर रही थी।
शादी के लिए बना रहा था दबाव
20 अक्टूबर 2025 से तीन-चार दिन पहले अमनप्रीत कौर ने फोन कर परिवार को बताया था कि मनप्रीत सिंह निवासी बसलीपुर, थाना गोकर्णनाथ (गोला), जिला लखीमपुर खीरी (यूपी), जो कनाडा में टैक्सी चालक है, उससे उसकी जान-पहचान हो गई थी। वह उसी की टैक्सी से ड्यूटी पर जाती थी। इसी जान-पहचान के चलते मनप्रीत सिंह उस पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन अमनप्रीत ने साफ इनकार कर दिया था।
संपर्क टूटा, फिर मिली लाश
इसके बाद अमनप्रीत कौर से परिवार का संपर्क टूट गया और उसका फोन बंद आने लगा। परिवार ने दूसरी बेटी गुरसिमरन कौर को अमनप्रीत के बारे में पता करने को कहा, लेकिन वह न घर पहुंची और न ही अपने काम पर गई। इस पर कनाडा पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई। 21 अक्टूबर को कनाडा पुलिस ने गुरसिमरन कौर को फोन कर बताया कि अमनप्रीत कौर का शव नायग्रा झील के पास से बरामद हुआ है। कनाडा पुलिस के अनुसार, टैक्सी चालक मनप्रीत सिंह (27) हत्या के बाद भारत भाग गया था।
परिवार को दी धमकियां
एसएसपी चाहल ने बताया कि आरोपी मनप्रीत सिंह ने कनाडा में रह रही गुरसिमरन कौर को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के जरिए फोन कर केस की पैरवी न करने की धमकियां दीं। इतना ही नहीं, वह अक्टूबर माह में ही संगरूर में रह रहे परिवार का पता लगाकर उनके घर भी पहुंचा और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं और कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी देखें : शिरोमणि कमेटी का आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला

More Stories
शिरोमणि कमेटी का आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला
मुख्यमंत्री मान के दावों की डेरा कमेटी ने खोली पोल : सिंगड़ीवाला
अकाल तख़्त साहिब को चुनौती देने की औकात नहीं- सीएम भगवंत सिंह मान