January 10, 2026

सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी

सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना...

लुधियाना/मोहाली, 10 जनवरी : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के मोहाली कार्यालय से फोन पर संपर्क करना पिछले डेढ़ महीने से मुश्किल हो गया है। कार्यालय के फोन नंबर लगातार बंद रहने के कारण डिग्री, प्रमाणपत्र और अन्य कार्यों के लिए छात्रों और चंडीगढ़ के स्कूलों के शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीबीएसई ने इस समस्या की वजह कार्यालय का लुधियाना स्थानांतरण बताया है।

डिग्री के लिए आवेदन, लेकिन नहीं मिल रहा समाधान

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़, मोहाली और पंजाब के अन्य हिस्सों के कई छात्रों ने डिग्री और अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें दस्तावेज नहीं मिले। कई छात्रों ने मोहाली कार्यालय के फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

छोटे काम के लिए भी कार्यालय जाना मजबूरी

चंडीगढ़ के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने बताया कि पिछले करीब दो महीनों से सीबीएसई मोहाली कार्यालय के फोन नंबर काम नहीं कर रहे। इसके चलते छोटे-छोटे कामों के लिए भी उन्हें एयरपोर्ट रोड स्थित मोहाली कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन में दस्तावेज अधूरे होने से हो सकती है देरी

सीबीएसई मोहाली कार्यालय के कर्मचारी अंकित ने बताया कि अगर किसी छात्र ने ऑनलाइन डिग्री के लिए आवेदन करते समय पुरानी डिग्री अपलोड नहीं की, तो प्रक्रिया में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कार्यालय जल्द ही लुधियाना शिफ्ट किया जा रहा है और इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।

समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन

नई दिल्ली स्थित सीबीएसई मुख्यालय के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज से संपर्क करने पर उनके जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) पीयूष ने बताया कि मोहाली कार्यालय के फोन नंबरों की समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और जल्द समाधान कराया जाएगा।

चंडीगढ़ के स्कूल पंचकूला कार्यालय से जुड़ेंगे

गौरतलब है कि सीबीएसई का मोहाली स्थित जुबली स्क्वायर कार्यालय करीब पांच साल पहले खोला गया था, जिससे पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लेह और लद्दाख के स्कूल जुड़े हुए थे। अब कार्यालय के लुधियाना स्थानांतरण के बाद चंडीगढ़ के स्कूलों को पंचकूला स्थित सीबीएसई कार्यालय से जोड़ा जाएगा। फिलहाल हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों का कार्य पंचकूला कार्यालय ही देख रहा है।