इंदौर, 22 जून : ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की रिमांड खत्म होने के बाद मेघालय पुलिस ने उन्हें शिलांग की एडीजे कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी (शिलांग) विवेक सिम के मुताबिक राज और सोनम से पूछताछ पूरी हो चुकी है। उधर, मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ जांच कर रहे एसीपी एसएस सांभा और एसआई करण को शनिवार सुबह अहम सुराग मिले।
अब काले रंग के बैग की तलाश
दोनों अधिकारी काले रंग के बैग की तलाश में जुटे हैं। इसमें पिस्टल और पांच लाख रुपये नकद होने की बात सामने आई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बैग एक कुली के जरिए ऑटो रिक्शा से आया था। इस आधार पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक सुनील उछावने से पूछताछ की। उसने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुक किया था।
वह शहर के नंदबाग पहुंचा और बैग ले गया। लंबे बाल वाले एक युवक ने बैग रखा और लोकेशन पर पहुंचाने को कहा। दोपहर करीब दो बजे वह बैग लेकर शहर के हीराबाग पहुंचा। बिल्डिंग से एक युवक आया और 310 रुपए देकर बैग ले गया। इस बैग में रुपए और पिस्टल के अलावा सोनम के जेवर भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस बैग की तलाश कर रही है।
यह भी देखें : दिल्ली-शामली ट्रेन में 25 से 30 आरोपियों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है