November 20, 2025

सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों ने हिला डाला पड़ोसी देश

सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों...

इस्लामाबाद/मुल्तान, 29 जून : मध्य पाकिस्तान में रविवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने दी। भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से 149 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। यह जानकारी यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने साझा की। जीएफजेड के मुताबिक यह उथला भूकंप (10 किमी) था, इसलिए ज्यादा झटके महसूस किए गए।

घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप के कारण घरों में सो रहे लोग घरों से बाहर भागे। भूकंप रविवार सुबह करीब 3:54 बजे (भारतीय समयानुसार) आया। हालांकि सुबह का वक्त काफी था, लेकिन इसके झटके साफ महसूस किए गए। अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर रख रही हैं।

पाकिस्तान में भूकंप बार-बार क्यों आते हैं?

पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, जिससे यहाँ अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इस क्षेत्र को भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।

यह भी देखें : टेस्ला ने बनाई बिना ड्राइवर के चलने वाली कार, फैक्ट्री से खुद पहुंची घर!