कानपुर, 23 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी शहीद हो गए। उनकी पत्नी ईशान्या ने बताया कि आतंकवादी ने उनसे पूछा कि वह मुसलमान हैं या हिंदू, जब उन्होंने कहा कि वह मुसलमान नहीं हैं तो आतंकवादी ने शुभम के सिर में गोली मार दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। आतंकवादी हमले में अपने पति को खो चुकी ईशान्या ने मंगलवार रात इस पत्रकार से फोन पर बात की। शादी के बाद पहली बार घूमने निकली थीं।
हिन्दू या मुस्लिक सिर्फ दो बार पूछा और मार दी गोली
मुस्लिम या हिंदू… दो बार पूछने के बाद हमने सोचा कि वह आदमी मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसने शुभम के सिर में गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और चीखने लगा। तभी चारों तरफ से गोलियों की आवाजें आने लगीं, जिससे पहलगाम गूंज उठा।
नेवी लेफ्टिनेंट भी हुए शहीद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रानाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार (26) शहीद हो गए। उन्होंने 16 अप्रैल को गुरुग्राम निवासी हिमांशी से मसूरी में विवाह किया था। 19 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। नव-विवाहित जोड़ा दो दिन पहले ही हनीमून पर जम्मू-कश्मीर गया था। हिमांशी दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। उनके पिता सुनील कुमार हरियाणा सरकार में अधिकारी हैं। अपने माता-पिता के इकलौते बेटे विनय तीन साल पहले नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। अभी-अभी शादी की छुट्टियों से वापस आया हूं।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/fear-of-indias-counter-attack-pakistan-air-force-remained-in-fear-throughout-the-night/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया