नंगल (हिमाचल प्रदेश), 2 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक लगातार जारी है। बीबीएमबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम भाखड़ा बांध का जलस्तर 1676.16 फीट तक पहुंच गया है, जबकि भाखड़ा बांध के फ्लड गेट भी 4 से 5 फीट तक खोल दिए गए हैं।
बाढ़ की चेतावनी
भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में लगभग 1,12,180 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टर्बाइनों और फ्लड गेटों के माध्यम से लगभग 54376 क्यूसेक पानी नंगल बांध झील में छोड़ा गया। भाखड़ा बांध की जलस्तर क्षमता 1680 फीट तक है और अब जलस्तर खतरे के निशान से केवल 3.84 फीट दूर है।
आज तकनीकी कारणों से नंगल हाइडल नहर और श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में करीब 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसे समाचार लिखे जाने तक घटाकर एक हजार क्यूसेक कर दिया गया था और नहर का पानी अब सतलुज नदी में भी छोड़ा जाना शुरू हो गया है और नंगल नंगल डैम से सतलुज नदी में छोड़ा जाने वाला पानी 31,950 क्यूसेक से बढ़ाकर 45,800 क्यूसेक कर दिया गया है।
यह भी देखें : ट्रम्प आयातित दवाओं पर भारी कर लगाने की योजना बना रहे हैं
More Stories
देहरादून: सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही; कई गाड़ियां बह गईं
हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, 400 से ज़्यादा लोगों की मौत
आपदा प्रभावित 11 माह की बच्ची से बात करके भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी