फिरोजपुर, 24 अप्रैल – पंजाब के फिरोजपुर शहर में देर रात गोलीबारी का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने वार्ड नंबर 6 के नगर पार्षद कपिल उर्फ मोती पर गोलियां चला दीं। हालांकि पार्षद कपिल इस हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित पार्षद कपिल कुमार उर्फ मोती ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आज वह अपनी दुकान पर थे, तभी मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आये, जिनमें से एक ने अपना चेहरा ढका हुआ था तथा दूसरे ने टोपी पहन रखी थी, तथा हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि गोली खंभे पर लगी जिससे उनकी जान बच गयी। हमले के बाद सभी पार्षद थाने पर एकत्र हुए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही फिरोजपुर शहर में दो हत्याएं हुई थीं।

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश