July 8, 2025

जालंधर में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक लगाया प्रतिबंध

जालंधर में शाम 5 बजे से...

जालंधर छावनी 24 अप्रैल – छावनी बोर्ड की मासिक बैठक बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्य, सचिव सी. ई. ओह. ओमपाल सिंह ने करीब पांच दर्जन कार्यों का एजेंडा पढ़ा। बोर्ड बैठक में ब्रिगेडियर एवं बोर्ड चेयरमैन सुनील सोल ने चिंता व्यक्त की कि क्षेत्र में यातायात की स्थिति बहुत खराब हो गई है, विशेषकर हरदयाल रोड पर चौपाटी से अगले चौराहे तक शाम 5 बजे से 8 बजे तक चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

वहीं बैठक में जनप्रतिनिधि सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने छावनी परिषद के अधीन कार्यरत संविदा कर्मचारियों को पूर्ण वेतन न दिए जाने का विरोध किया, जिस पर बोर्ड बैठक में उन कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बैठक के दौरान छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में क्रॉस रोड बनाने तथा कई टूटी सड़कों की मरम्मत जैसे विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई।

सुलभ शौचालयों को पट्टे पर देने का प्रस्ताव पारित

बोर्ड बैठक से पहले ब्रिगेडियर एवं बोर्ड अध्यक्ष सुरिंदर सोल ने विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर। ई. ओह. ओमपाल सिंह, राजेश अटवाल, इंस्पेक्टर सुनील पाल, विनोद वर्मा, संजय अटवाल, एस.के. यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में डाक बंगले से सटे मैरिज पैलेस को एक लाख अस्सी हजार रुपये प्रतिमाह की दर से किराये पर देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा जवाहर गार्डन, कैंट थाना, सब्जी मंडी व रामा मंडी में ठेके पर सुलभ शौचालय उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।