भोपाल, 16 अप्रैल : ‘लाडली बहना योजना’ की महिलाओं के खातों में आज यानि बुधवार को 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महिलाओं के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंडला जिले के ग्राम टिकरावारा की हितग्राही महिलाओं के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में अप्रैल माह की किश्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे। यह ‘प्यारी बहनों’ को मिलने वाली 23वीं किस्त है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में हर महीने 1250 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाती है।
पेंशन और सिलंडर की भी मिलेगी सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से 25 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि भी भेजेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/a-terrible-fire-broke-out-in-the-village-4-children-died-many-missing-dozens-of-houses-burnt/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया