चंडीगढ़, 14 मार्च : देर रात लगभग 3 बजे वाहनों की चैकिंग करने के लिए चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, एक होमगार्ड के जवान और एक स्वंय सेवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में तीन की मौत
इस भयानक दुर्घटना में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड और एक स्वयंसेवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कांस्टेबल सुखदर्शन और स्वयंसेवक राजेश चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर पर वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे।
इसी दौरान जीरकपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस देखो…https://bharatdes.com/big-success-of-punjab-police-kidnapped-child-for-ransom-rescued/
More Stories
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी