मनाली, 26 जून : हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही तबाही देखने को मिल रही है। कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश और बादल फटने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुल्लू के बाद अब कांगड़ा में एक हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास खाई में अचानक आई बाढ़ के कारण 15 से 20 मजदूर बह गए। दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर खाई के किनारे बने अस्थायी शेड में रह रहे थे।
एक मजदूर ने बताया कि अचानक आई बाढ़ के कारण यह हादसा हुआ है। उसने बताया कि वह प्रोजेक्ट में बिल्डर का काम करता है। इसके साथ ही राज्य में खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं भी बाधित हुई हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली और शिमला जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
धर्मशाला में बाढ़ से दो की मौत
धर्मशाला में लंगटा पावर प्रोजेक्ट के पास अचानक आई बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति का शव मनुनी घाटी में तैरता हुआ मिला और दूसरे व्यक्ति का शव प्रोजेक्ट के दूसरे फेस पर मिला, राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद है। पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सडक़ टूटी होने के कारण अब यहां पैदल ही जाना पड़ रहा है, जिसके कारण बचाव कार्य में भी देरी हो रही है। हादसा आज दोपहर को हुआ, लोगों ने बताया कि अचानक पहाड़ों पर बादल फटा जिसके बाद कुछ पता नहीं चल सका।
करीब 20 मजदूर लोग बह गए
धर्मशाला के सोकनी दा कोट (खनियारा) की इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रोलिक परियोजना की मनुनी खड्ड में अचानक पानी का बहाव तेज होने से हुए इस हादसे में 15 से 20 मजदूर बह गए। एक मजदूर ने बताया कि हादसा दोपहर करीब एक बजे पावर हाउस के पुल नंबर एक के पास हुआ। मौसम साफ हो चुका था लेकिन अचानक बाढ़ आ गई।
वहीं, एक अन्य मजदूर परवेज मोहम्मद ने बताया कि खड्ड में अचानक पानी बढ़ गया और छप्पर में रह रहे लोग बह गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक कार भी बह गई है।
बादल फटने से भारी तबाही
बारिश के चलते प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम प्रभावित रहा। कुल्लू जिले में चार अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं। बादल फटने से सैंज के जिवानाला, गार्सा के शिलागढ़, मनाली के स्नो गैलरी और बंजार के होर्नगढ़ और धर्मशाला के खनियारा में मनुनी खड्ड में भारी नुकसान हुआ है।
कुल्लू में आठ वाहन, 10 पुलिया और एक बिजली परियोजना बह गई। सैंज के रैला बेहल में बादल फटने से तीन लोगों के बहने की खबर है। उधर, धर्मशाला के निकट खनियारा में मनुनी खड्ड में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना के 20 से अधिक मजदूर बाढ़ में बह गए।
यह भी देखें : जियो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा जोखिम था : मुकेश अंबानी
More Stories
तरनतारन चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ शेड्यूल जारी किया
बिहार चुनाव: चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की
यह देश करेंसी नोटों से हटाएगा 4 जीरो, 10,000 का सामान 1 में मिलेगा