November 20, 2025

फरार पठान माजरा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई

फरार पठान माजरा की अग्रिम जमानत ...

पटियाला, 26 सितंबर : यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टल गई है। पुलिस हिरासत से फरार पठानमाजरा ने अपने वकील के माध्यम से दूसरी बार जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसे लेकर अदालत ने गुरुवार को मामले की सुनवाई सोमवार को तय की है।

पठानमाजरा के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से दोपहर को दो एडवोकेट जनरल अदालत में पेश हुए और कुछ दिनों का समय मांगा, जिस पर अदालत ने अब मामले की सुनवाई 29 सितंबर को तय की है।

गौरतलब है कि विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ एक सितंबर को पटियाला के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके संबंध में पटियाला पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने हरियाणा के डाबड़ी गांव पहुंची थी। पुलिस के अनुसार इस दौरान विधायक के साथियों ने हंगामा किया और पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस की टीमें विभिन्न राज्यों में हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश कर रही हैं, लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रही हैं।

यह भी देखें : जालंधर में नए आदेश जारी! पालन न करने पर सख्त पाबंदियां…