नई दिल्ली, 1 अक्तूबर : अक्टूबर महीने में दिवाली और दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में खर्चे भी काफी बढ़ेंगे। त्योहारों के आने से पहले गैस एजेंसी ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से गैस एजेंसी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। गौरतलब है कि गैस एजेंसी ने केवल 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर में ही बदलाव किया है।
इन सिलेंडर का इस्तेमाल ज़्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और दूसरी जगहों पर होता है। आइए जानते हैं आपके शहर में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत कितनी है।
गैस एजेंसी द्वारा सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी कोलकाता और चेन्नई में की गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत पहले 1684 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1700.5 रुपये हो गई है। इसी तरह, चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1738 रुपये से बढ़कर 1754.5 रुपये हो गई है। इसी तरह, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 15.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि मुंबई में 15.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी देखें : ज्योतिष की भविष्यवाणी, अमेरिका के होंगे कई टुकड़े, ट्रंप होंगे अंतिम राष्ट्रपति!
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक