चंडीगढ़, 12 अक्तूबर : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपीवाई पूरन कुमार की आत्महत्या के पांचवें दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। पीड़ित परिवार हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी न होने तक पोस्टमॉर्टम न कराने पर अड़ा है। हालांकि, हरियाणा सरकार ने आज रोहतक के एसपी बिजारनिया का तबादला कर दिया।
उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का एसपी नियुक्त किया गया है। उधर, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने या उन्हें बदलने की चर्चाएं दिनभर चलती रहीं। इस बीच, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी देर रात तक पीड़ित परिवार को मनाने की कोशिश करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ पुलिस ने वाई पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम आज सेक्टर-16 की बजाय पीजीआई में कराने का फैसला किया और पोस्टमॉर्टम की तैयारियां भी कर ली गई हैं। हालांकि, पीड़ित परिवार की सहमति न मिलने के कारण वाई पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। परिवार ने सेक्टर-16 अस्पताल से उनके शव को पीजीआई ले जाने पर भी आपत्ति जताई। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पीड़ित परिवार की सहमति न मिलने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
यह भी देखें : ‘जब महिला पत्रकारों को रोका गया तो पुरुषों को बाहर निकल जाना चाहिए था’
More Stories
आईपीएस आत्महत्या मामला: कल पंजाब में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस
‘जब महिला पत्रकारों को रोका गया तो पुरुषों को बाहर निकल जाना चाहिए था’
मोहिंदर भगत ने पैस्को के 47वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए की सराहना