लखनऊ, 15 नवम्बर : कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। पुलिस बेड़े में जल्द ही और दंगा नियंत्रण वाहन शामिल किए जाएँगे। कैबिनेट ने वज्र वाहनों की खरीद के लिए 9.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। संवेदनशील शहरों में वज्र वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि पुलिस किसी भी आपात स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण कर सके।
प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखना कई मौकों पर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। पिछले साल यूपी पुलिस के लिए 41 दंगा नियंत्रण वाहनों का बजट भी स्वीकृत किया गया था।
मंत्रिमंडल ने इन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी
– निदेशक, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा निदेशालय की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं पर वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट राज्य विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी।
– राज्य सम्पत्ति विभाग के स्टाफ पूल से नीलाम किये गये 14 वाहनों के स्थान पर 14 नये वाहनों की खरीद।
यह भी देखें : जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल

More Stories
श्रीनगर से जम्मू पहुंचे नगर कीर्तन का संगतों ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली दंगों पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
नासा की तस्वीरों में दिखा अनोखा नजारा, लोगों ने कहा ये कोई एलियन है