December 16, 2025

गर्लफे्रंड का सिर काटा फिर विवाह की तैयारियों में लगा, अब गिरफ्तार

गर्लफे्रंड का सिर काटा फिर विवाह की...

यमुनानगर, 16 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव हलालपुर की रहने वाली 30 वर्षीय उमा की हत्या कर सिर काटने के मामले में आरोपी बिलाल (निवासी गांव टिडौली, सहारनपुर) पुलिस रिमांड पर है। पुलिस अब तक उसकी गर्दन काटने में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस ने मृतका का सिर बरामद कर लिया है, जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया और डीएनए सैंपल लिए गए।

सीआईए-2 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिलाल पहले कलेसर गया, जहां उसने सिर फेंक दिया। इसके बाद वह वापस सहारनपुर आ गया। सहारनपुर पहुंचकर भी वह घर नहीं गया और हाईवे पर कार लेकर घूमता रहा। उसने पूरी रात सरसावा टोल के पास कार में सोकर गुजारी। सुबह होने पर वह घर पहुंचा और अपने तथा अपनी बहन के निकाह की तैयारियों में जुट गया।

हत्या की साजिश और वारदात

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि जब उसका निकाह तय हो गया, तो उसने उमा से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई। 7 दिसंबर को वह उमा को घुमाने के बहाने साथ ले गया। बिलाल हथनीकुंड बैराज के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ और पांवटा साहिब नेशनल हाईवे से होते हुए हिमाचल प्रदेश पहुंचा।

वापसी के दौरान वह लगातार हत्या के बारे में सोचता रहा। पहले उसने कलेसर के पास हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन वहां वाहनों की आवाजाही अधिक थी। जब वह गांव बहादुरपुर के पास पहुंचा तो उसने कार रोकी और सीट बेल्ट ठीक करने के बहाने उमा की हत्या कर दी।

क्यों और कैसे की हत्या

उमा और बिलाल पिछले दो वर्षों से सहारनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बिलाल का विवाह कहीं और तय हो गया था और 14 दिसंबर को उसकी बारात रुड़की के गांव लंढौरा जानी थी। दो भाइयों की शादी एक साथ होनी थी। उमा बिलाल की शादी का विरोध कर रही थी, इसी वजह से रास्ते से हटाने के लिए बिलाल ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि 7 दिसंबर को एक महिला की बिना सिर की लाश बरामद हुई थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। अदालत ने आरोपी का चार दिन का रिमांड दिया, जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा-हिमाचल सीमा से 12 किलोमीटर दूर लालढांग से मृतका का सिर, शॉल और कपड़े बरामद कर लिए।

यह भी देखें : शहीदी सभा को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंधों के निर्देश